Blogging Niche Ideas for Indian Bloggers - Best Topic for Blog (Updated 2020)

क्या आप अपने Blogging के लिए Best Blogging Ideas खोज रहें है तो आप इसे जरुर पढ़े। हम Blogging किस टॉपिक पर करे - Blog किस Topic पर बनाये? उससे जुड़ी जानकारी।

जब भी कोई Blogger Blogging करता है या Simply जब कोई Post लिख रहा होता है। तब वह यही सोचता है की किस Subject पर Blog मे लिखा जाये।

जब भी कोई Blogging Start करना चाहता है तो वो यह सोचते है की किस Subject पर लिखूँ? मेरे Blog का Topic क्या हो?  Blog का Title क्या रखू? कौन सा ज्यादा Earning करने वाली Blogging Niches Choose की जाये।

अगर आप Blogging के लिए कोई अच्छे Subject की खोज कर रहे है या जानना चाहते है किस पर लिखा जाये तो यह article आपकी Help करेगा। अगर आप पहले से ही posting कर रहे है तो भी ये आपकी Help करेगा.

Blog Kis Topic Par Banaye

Blogging के लिए बेहतरीन Niche/ Topic कैसे खोजें?

सबसे पहले जब भी आप Blogging करे इन बातो का आप जरुर ख्याल  रखे .मैं यहाँ कुछ Tips दे रहा हूँ जो आपकी Blogging Career को सुरु करने मे Help करेगा ,आए जानते है की कौन से Impotent बातो का हमे ख्याल रखना चहिये:

Blogging Ke Liye Best Topic - Blog किस Topic पर बनाए:


आइये अब हम जानते हैं कि हमे किस Subject पर Blogging करनी चाहिए?

01). Technology Niches:

आज के Digital World में Technology ही एक ऐसा field है जो किसी न किसी रूप में सभी लोगो के लिए जरूरी हो गया है। Hi-Tech वर्ल्ड हर दिन बडा हो रहा है ,हर दिन कोई ना कोई  नयी टेक्नोलॉजी पुरानी की जगह ले रहा है मतलब हर दिन कुछ नया !

हर दिन वर्ल्ड मे कही न कही कोई ना कोई नया Gadget, Device, Smartphone, Laptop, Software और Computer Industries से जुडी बहुत से चीज़े हर दिन मार्किट में Launch हो रही है .लोग इसके बारे मे जानना चाहते है।

इस तरह ये Most searchable है और आपको हेर दिन कुछ नया Content मिलता रहेगा.
इस तरह के ब्लॉग में  आप इनसे जुड़े पोपुलर keyword जैसे:-
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है

 यह भी पढ़ें: -   अपनी खुद की Website or Blog कैसे बनाते हैं ?

02). Jobs & Career Blog:

ये किसी भी Youngster के लिए Important Topic मे से एक है, Online Job Search के लिए ही 3700000 सर्च होता है Search Engine पर जो कि आपके लिए एक अच्छा Niches हो सकता है क्यूंकि इसके Search Value से इसक अंदाजा लग जाता है।

सभी Blog जो Job-Related Post करते है उनकी Successes की गारंटी रहती है, इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की:-

से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है

 यह भी पढ़ें: -   हाई ट्रैफिक हिंदी वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाएं?

03). Online shopping Blog:

Online shopping अभी के डिजिटल वर्ल्ड का एक बेहतरीन तोह्फा  है। आज इंडिया मे भी हर कोई  Online shopping करना चाहता है और इसके बारे मे Information लेना चाहता है इसमें कोई Doubt नहीं है की आने वाले समय मे ये सबसे Best Niches है Blogging के लिए!

आप इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े पोपुलर keyword जैसे:-
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है

04). Health and fitness Niches:

सभी लोग अपनी सेहत का ध्यान रकते है और उसके लिए कोई अच्छी तरकीबे खोजते रहते है। ये दुनिया के सभी लोगो से जुड़ा मामला है अगर आप कुछ अच्छे Health Tips जानते है और Fitness कैसे रखी जाये? इसके अच्छे जानकर है तो आप इसे अपने Blogging के लिए सेलेक्ट कर सकते है।

इस तरह के ब्लॉग में  आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की:-
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है

05). Sports Niches:

लगभग सभी लोग खेलना पसंद करते है और उनसे जुडी जानकारी रखना चाहते है Cricbuzz के बारे में स्येद ही लोग नहीं जानते हों ये एक Popular Cricket Website है। इंडिया मे लोग खास कर क्रिकेट से जुड़े जानकारी के लिए सर्च करते है हम सब किसी भी खेल और खिलाडी के बारे मे जाने को हमेसा उत्सुक रहते है।

आप इसे अपने Blogging के लिए Subject के लिए Choose कर सकते है लोग हमेसा किसी भी Game से जुडी नये जानकारी जुटाते रहते है

 इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे:-
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है

06). Social Media Niches: 


सोशल मीडिया भी एक अच्छा Niches है इसने कितनी जल्दी अपनी पहचान बनाई ये आपको बताने की जरुरत नही है क्यूंकि यह सबसे तेजी से बढ़ ने वाला Sector है .किसी भी बिज़नस या किसी कंपनी Product को प्रमोट Promote करने के लिए ये एक अच्छा Platform है।

अगर आपकी इसमें अची पकड ही तो आप आसानी से Social Activist और मार्केटिंग गुरु बन सकते है आप इस Sector से जुड़े Helpful Blogging कर सकते है और आप Social Media Management के आईडिया दे कर अच्छी खासी पोपोलारिटी पा  सकते है। इस तरह के ब्लॉग के लिए इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की:-
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है

07). Personality Development:


Personality Development करने का मतलब आप किसी को जिवन जीने के सलीके के बारे में बताते है, आपको यह जानकर हैरानी होगी की अभी ये Blogging Niches Online बहुत कम उपलब्ध है क्यूंकि बहुत कम लोग ही Personality Development के बारे मे लिखते है ये बहुत ही अच्छा और Profitable Topics हो सकता है।

आप इसमें  Psychology  knowledge भी Provide करवा सकते है आप इसे अपने Blogging के लिए Select कर सकते है। लोग हमेसा अपनी Life Improve और Proper way से जीने की नई  जानकारी जुटाते रहते है इस  तरह के ब्लॉग में  आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की  :-

से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है

8). Music & Entertainment:


अगर आप Very Easy and Popular Blogging Niches ढूढे रहे है तो ये आपके लिए ही है,अगर आपको  Music & Entertainment से जुडी जानकरी है और आप इसके अच्छे जानकार है तो आप लोगो को Music, Movies, Videos, Actor , Singer और Film जगत से जुडी जानकारी, New Song, New Video Album की जानकारी दे सकते है। ये बहुत अच्छा और High Traffic Blogging Niches है इस तरह के ब्लॉग में  आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की:-


से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है

 यह भी पढ़ें: -   Google Adsense Alternatives for Publishers 2016 Hindi

09). Blogging Tips Niches:

Blogging Tips and Tricks एक Profitable Subjects में से एक है आप इसके द्वारा दुसरो को Online Web Tips and Tricks  देकर Help करते है ये बहुत ही competitive Subject है  आपको इसके लिए पहेले आपको खुद API, SEO, Traffic, keyword, Adsense, YouTube, Html, CSS, Software और web Hosting से जुडी जानकारी होनी जरुरी है। यह सबसे अच्छा और Hard stuff Subject है:
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।

10). Promote your Hobby:

अगर आपके पास कोई कला है जिसे आप प्रमोट करना चाहते है तो यह आके लिए है लेकिन आप की कला तभी पोपुलर होगी जब आप कुछ हट कर और नया करेंगे ,ये पोपुलर भी हो सकता है और नहीं भी बस ! ये सब आपके Effort पर निर्भर करता है ,परन्तु ये भी एक अच्छा Subject है यह तो आप पर है की आप क्या नया देना चाहते .

 यह भी पढ़ें: -   गूगल Adwords क्या है (What is Google Adwords)

कुछ अन्य  ब्लॉग्गिंग Niche है जिनपर Blogging करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, जैसे :
  1.  Spiritual Blog
  2.  Product Review
  3.  Poem and Stories
  4.  Recharge Info Blog
  5.  Trailer Blog
  6.  Open Source Software

 यह भी पढ़ें: -    Google Adsense Account को Disabled होने से बचाएं

Friends आशा करता हूँ की Top 10 Most Popular Topics - Blogging Kis Topic Par Karni Chahiye (for Indian Bloggers) आपके लिए जरूर Helpful होगी।

इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद, आगे भी हम HindiWebCliq पर कुछ और Make money And Blogging Post आपके साथ Share करेंगे,अगर आपको  मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये 

Labels: ,