जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पोस्ट के बीच में बिज्ञापन लगते है तो हमें अपना एडसेंस (Adsense) कोड को एक्स एम एल (XML) में कोड को कन्वर्ट करने की जरुरत होती है ।
आखिर क्यों हम (Adsense) जावास्क्रिप्ट विज्ञापन कोड को एक्स एम एल (XML) कोड में बदले
आपके ब्लॉग की टेम्पलेट Template , एक्स एम एल (XML) में होती है इसलिए अगर आप ब्लॉग के बीच में कही भी बिज्ञापन लगाना चाहते है तो आप को अपना (Adsense) जावास्क्रिप्ट विज्ञापन कोड को एक्स एम एल (XML) में जरुर बदलना पड़ेगा। अगर आप ऐसा नही करेंगे तो एरोरर (Error) दिखलायेगा
अगर आप ऐसे ही महत्वपूर्ण लेख पाना चाहतें है और पढ़ना चाहतें है, तो अपडेट रहिये हमारे फेसबुक पेज पर , लाईक करे:
हमारा फेसबुक पेज है
और अगर आप ट्विट्टर पर है तो आप हमें ट्विट्टर पर फालों करे और पाते रहे महत्वपूर्ण जानकारी :
हमारा ट्विट्टर हैंडलर है
- : नीचे अपना Adsense Code Paste करे और Converted Code को Copy करे : –