कंप्यूटर के बारे में संबंधित आश्चर्यजनक तथ्य - Amazing Facts About Computer In Hindi

Computer facts, हम कंप्यूटर के बारे में जानते है जिसने हमारी दुनिया ही बदल दी है। आज हम यहाँ Computer से जुडे Interesting Facts के बारे में जानगे, जिसपर आप विश्वास नहीं कर पाएँगे। आप इन Computer facts को जाने और बताये की आपको ये कैसी लगी।

आपका कंप्यूटर के रोचक तथ्‍यों के बारे में क्या कहना है, आज के समय में Computer के बिना किसी भी कार्य की कल्‍पना (Imagination) नहीं की जा सकती है, चाहे वह Educational Institutions हो, दफ़तर (Office) हो या कोई कम्‍पनी यहॉ तक हवाई जहाज जैसी विशाल मशीन को भी Computer की ही सहायता से कन्‍ट्रोल किया जाता है, लेकिन यह  कंप्यूटर की तकनीक शुरू से ऐसी नहीं थी।

बहुत सारे Experiments और Progressive development के कारण Computer को आज यह स्‍वरूप और कार्यक्षमता मिली है, और यह Experiment अभी भी जारी हैं जिससे Human Life के रोजमर्रा के कामों को और भी आसान और तेज बनाया जा सके।

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation में किया जा रहा है।

Computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्‍दर डाले गये होते हैं, उसके अन्‍दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं

कंप्यूटर के बारे में संबंधित आश्चर्यजनक तथ्य 


amazing-interesting-facts-about-computer


01. कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है ।

02.दैनिक प्रयोग (Daily Use) में आने वाला कॉम्प्यूटर माउस (Computer Mouse) सबसे पहले लकडी (Wood) का बनाया गया था।

03.प्रथम फ़्लॉपी डिस्क (floppy disk) का अविष्‍कार (Invention) 1970 में हुआ था, जिसकी स्‍टोरज क्षमता (Store Capacity) केवल 75.79 KB थी

04.विश्‍व की पहली हार्डडिस्‍क (Hard Disk) में केवल 5 MB डाटा स्‍टोर किया जा सकता था।

05.CD, DVD और Pen Drive से पहले बाहरी डाटा आदान प्रदान करने हेतु फ़्लॉपी डिस्क (floppy disk) का प्रयोग किया जाता था

06.दुनिया का पहले कॉम्प्यूटर कीबोर्ड (Keyboard) का अविष्‍कार (Invention) 1968 में किया गया था। 

07.दुनिया के पहले (The world's first) कॉम्प्यूटर मॉनिटर (Computer Monitor) का प्रयोग सर्वप्रथम 1980 में किया गया था 

ये भी पढ़े :आश्चर्यजनक तथ्य हिन्दी भाषा के बारे मे 

08.क्म्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन (Computer Screen) में दिखने वाले सभी द्रश्य (Visual) केवल तीन रंगों (लाल, हरा, नीला) से मिलकर बने होते हैं।

09.दुनिया में सर्वाधिक प्रयोग किया जाना वाला USB हार्डवेयर पेन ड्राइव वर्ष 1999 में अस्तित्‍व में आया था। लेकिन बाजार में इसे वर्ष 2000 में उतारा गया था, उस समय इसकी स्‍टोरेज क्षमता केवल 8 MB थी।

10.सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रोग्राम में मशीन लेंग्वेज का प्रयोग हुआ था ।


 Machine-laguage


11.COBOL एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा है , जो अंग्रेजी भाषा के समान है ।

12.Pascal कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाली एक भाषा है ।

13.कंप्यूटर में Forton भाषा का प्रयोग विज्ञानं क्षेत्र में किया जाता है ।

14.बेसिक भाषा को कंप्यूटर में नींव का पत्थर कहा जाता है ।

15.जावा भाषा का आविष्कार इन्फोसिस्टम नामक कंपनी ने किया था ।

 Computer-machine-language


16. C ++ एक मोड्यूलर प्रोग्रामिंग भाषा है।

17.प्रतिमाह लगभग 5000 कॉम्प्यूटर वायरस (Virus) बनाये जाते हैं। 

18.अब तक लगभग 17 अरब डिवाइस (Devices) में इन्‍टरनेट (Internet) प्रयोग किया चुका है। 

ये भी पढ़े:दिलचस्प तथ्य आप विश्वास नहीं कर सकते

इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद ,अगर आपको  मेरा यह पोस्ट कंप्यूटर के बारे में संबंधित आश्चर्यजनक तथ्य अच्छा लगा तो कृपया Share करें। हमारे साथ Facebook, Twitter और Google+  Page पर जुड़ें।

नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये । इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद,!

"हिन्दी एक मातृभाषा है मात्र एक भाषा नही"

Labels: