अपनी खुद की वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाते हैं - How To Create Blog or Website With Google Blogger

मेरे आखरी पोस्ट  में मैंने आपको कुछ  ब्लॉगिंग प्लेटफार्म  के बारे में बताया था जिनकी मदद से आप अपने  ब्लॉग  बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं

आइये जानते है मुफ्त में अपनी खुद की वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाते है और कैसे उसे Google को Submit करते है.

यह सुझाव  आप सब के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी ऐसा मुझे विश्वास है अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनवाना चाहते है और किसी Web Developer की मदद ले रहे है तो रुक जायें इस Tips की मदद से आप अपनी वेबसाइट बना सकते है और वो भी बिलकुल Free में बहुत Easy है अभी आप जो वेबसाइट उपयोग में ले रहे है वो भी एक मुफ्त में बनाई गई वेबसाइट  है वैसे इसको ब्लॉग बोलते है पर अगर आप एक Domain नाम Rent पर लेके इसको अपने ब्लॉग के साथ जोड़ देते है तो यह एक पूरी Website बन जाती है जिसमे आप अपने Business, Shop, या और किसी भी प्रकार का Advertisement कर सकते है....
यह कैसे होगा आपकी वेबसाइट कैसे बनेगी और उसके लिए आपके पास क्या-क्या होना जरुरी है चलिए सीखते है.    

अपनी खुद की वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाते हैं (How To Create Blog/Website With Google Blogger)

How-Create-Blog-or-Website-With-Google-Blogger

ब्लॉगर एक google द्वारा दिया गया  प्लेटफार्म हैं अतः आप अपने Google account से ब्लॉगर  पर ब्लॉग बना सकते हैं या फिर कह सकते हैं कि ब्लॉगर  में ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास Google Account होना ज़रूरी हैं. इसलिए ब्लॉग बनाने से पहले आप अपना एक Google Account खोल ले या Gmail पर अपना एक Email बना ले , गूगल के ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के फायदे:-

1- गूगल पर ब्लॉग बनाने से ब्लाग अन्य ब्लागरो की अपेक्षा तेजी से खुलता है व ब्लॉग बनाना बिलकुल मुफ्त है ।
2- आप अपने ब्लॉग में मनचाही टेम्पलेट का प्रयोग कर सकते है, आप अपने ब्लाग पर अच्छी सी टेम्पलेट खरीद कर या मुफ्त में डाउनलोड कर अपने ब्लॉग पर लगा कर अपने ब्लॉग को सुन्दर बना सकते है ।
3- आप अपने ब्लॉग पर बिज्ञापन दिखाकर ब्लॉग से कमाई भी कर सकते है ।
4- आप अपने ब्लाग को सस्ते में वेबसाइट में भी बदल सकते है और तो इसमे आपको वेब होस्टिंग का भी पैसा नहीं देना पडता है, लेकिन अन्य ब्लाग में यह करना थोडा महँगा और मुश्किल है ।

दूसरा और सबसे जरुरी आपके पास Idea होना जरुरी है आप किस लिए Website बना रहे है और उससे लोगो को क्या फायदा होंगा क्यू की यदि आप वेबसाइट बना भी लेते है तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता अगर आपकी वेबसाइट पर Visitor नहीं होंगे इस लिए पहले आप Topic चुने...

ठीक है आपके पास Email भी है Topic भी है अब आपको अपने Web Browser की मदद से www.blogger.com वेबसाइट को खोले . आप चाहे तो Google Search में जाकर "blogger" search कर सकते हैं. Blogger website बहुत हद तक आपके Gmail Website की तरह दिखता हैं.  जब website खुल जाए उसमे आप अपने gmail id और password देकर Sign In करें

अपना email id और password देकर log in करने के बाद आप अपने ब्लॉगर Dashboard पर पहुच जायेंगे . इसी जगह पर आप अपने सारे Blogs देख पायेंगे जब आपके बहुत सारे Blogs होंगे.  फिलहाल हम मान लेते हैं की आपका कोई और ब्लॉग नहीं हैं.  आपका Dashboard कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखेगा

Create-Blog-Website-With-Google-Blogger

यहाँ पर आपको New Blog का बटन दिखेगा उस पर click करिए . जैसे ही आप click करेंगे एक pop-up window खुलेगा
इस pop-up window में अब आपको अपने ब्लॉग के details देने पड़ेंगे . सबसे ऊपर आप देखेंगे Title .
Title वह जगह हैं जहां पर आप अपने ब्लॉग का नाम लिखते हैं. जैसे इस ब्लॉग पर लिखा हैं उदहारण के लिए मैंने "My FirstPost" लिखा हैं. उसके बाद दूसरा जगह है Address के लिए.

Address वह जगह हैं जहाँ पर आप अपने ब्लॉग का website address लिखते हैं. जैसे इस blog का address हैं
BuzzMyFirstPost.blogspot.com  चलिए उदहारण के लिए हम पहले MyfirstPost.blogspot.com दे कर देखते हैं पर यह ID पहले ही उपयोग कर चुके हैं इसलिए आप इस id का उपयोग नहीं कर पायेंगे . इसी तरह आप को भी कई id देखने पड़ेंगे. अगर ब्लॉग id उपलब्ध नही होगा तो "Sorry, this blog address is not available." का message दिख जायेगा .

सही  पता मिलने पर Create Blog बटन पर Click करें !
अब आपने अपना ब्लॉग बना लिया है

इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद ,अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। हमारे साथ Facebook, Twitter और Google+ Page पर जुड़ें।

नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये । इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद,!

"हिन्दी एक मातृभाषा है मात्र एक भाषा नही"

Labels: