Amazing & Interesting facts In Hindi (Rochak Jankari)

Intersting Facts In Hindi, हम जानते है की हमारे आसपास बहुत सी अजीब चीज़े होती है ,जिन्हे जानने पर हमें बड़ा ताजुब होता है की क्या ऐसा हो सकता है.?

रोचक जानकारी, मैं आपको कुछ ऐसी दिलचस्प तथ्यों(Interesting facts) के बारे में बताने वाला हूँ। जिसपर आप विश्वास नहीं कर पाएँगे।

Amazing Facts in Hindi, दिलचस्प बातें है आप इन्हें जाने और मुझे बताये की आपको ये कैसी लगी। आपका इनके बारे में क्या कहना है।

दिलचस्प तथ्य -Interesting Facts -You Can't Believe:

Interesting_facts_you_cant_believe


01). मूंगफली का उपयोग डाइनामाइट बनाने में किया जाता है।

02). अगर आपका अपहरण हो जाता है और हाथ-पैर बांध दिए जाए तो मुंह पर चिपके टेप को उतारने के लिए उसे चाटना शुरू कर देना चाहिए इस कारण, वह खुदब-खुद गिर जाएगा।

03). तितलियो  में स्वाद महसूस करने की क्षमता उनके पैरों में होती है।

04). खुद को गुदगुदी करना नामुमकिन है क्योंकि दिमाग इस बात को नकार देता है।

05). अपनी नाक बंद करके, तीन बार निगलने से आपको हिचकी में राहत मिलेगी।

06). जिम में Exercise करने से पहले एक संतरा खाने से आपके शरीर में Workout के दौरान पानी की कमी नही होगी, साथ ही साथ आपके मसल्स में सूजन भी नहीं आएगी।

07). किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या “सुडोकू” हल कीजिए।




08).  किसी नई जगह अगर "Texi Driver" आपसे पूछे कि क्या आप आस-पास की किसी जगह से हैं तो हां कर दीजिए। कभी-कभी ड्राइवर किराया बढ़ाने के लिए आपको दूर ले जाते हैं।

09). अगर आपको रात में लंबी दूरी तक गाड़ी चलानी है तो “Comedy” सुने। कॉमेडी सुनते हुए नींद लगना मुश्किल काम है।

10). अपने कमरे में पढ़ाई या एक्सरसाइज करते समय जूते पहने रहने से आपके दिमाग को लगता है कि आप व्यस्त हैं। 

11). हवाई जहाज के पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों के हवाई जहाज क्रैश होने की स्थिति में बचने की संभावना 40 प्रतिशत बढ़ी हुई होती है।

12). सिगरेट पीने वाले लोग, सिगरेट न पीने वाले और सिगरेट पीना छोड़ चुके लोगों की तुलना में ज्यादा तनावग्रस्त होते हैं।

13). “एलेग्जेंडर ग्रैहम बेल ”(Alexander Graham Bell), जिन्होने टेलीफोन की खोज की थी, ने अपनी पत्नी और मां को कभी फोन नहीं किया क्योंकि वे दोनों बहरी थीं।

14). अगर आपको लगता है कि कोई आपको “Wrong Mobile Number” दे रहा है, तो इसे जांचने के लिए उन्हें इसे कुछ Digit को बदलकर, पढ़कर सुना दीजिए, अगर वह आपको सही नही करते हैं तो समझ लीजिए कि दिया गया नंबर गलत है।

 ये भी पढ़े:   Kuch Rochak Tathya Hindi me  

15). मोबाइल पर चैटिंग करते हुए किसी समस्या का हल खोजना नामुमकिन है। अपने बीच की समस्या को मिलकर सुलझाने की कोशिश करने से समस्या के सुलझने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

16). अगर कपड़े सिकुडकर छोटे हो गए हैं तो उन्हें गर्म पानी और हेयर कंडीशनर के घोल में 5 मिनिट के लिए भिगो दीजिए। वे वापस अपने पुराने साइज में आ जाएंगे। 

17). द्वितीय विश्व युद्ध के समय धातु की इतनी कमी थी कि इस दौरान दिया गया ऑस्कर प्लास्टर का बना हुआ था।

18). अगर बिच्छू पर शराब की थोड़ी भी मात्रा गिर जाए तो यह तुरंत पागल होकर खुद को काट लेता है और मर जाता है।

19). अगर “WikiPedia” की इंग्लिश आपको बहुत कठिन लग रही है तो बांई तरफ सिम्पल इंग्लिश के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

20).  पुस्तकालयो से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली किताब “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” है।

 ये भी पढ़े:   आश्चर्यजनक तथ्य हिन्दी भाषा के बारे मे

इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद ,अगर आपको  मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। हमारे साथ Facebook, Twitter और Google+  Page पर जुड़ें।

 NOTE: उपरोक्त जानकारी का संकलन इन्टरनेट के विभिन्न अंगरेजी साइट्स से अनुवाद कर किया गया है, अतः किसी प्रकार की गलत जानकारी होने की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता।

नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये । इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद,!

"हिन्दी एक मातृभाषा है मात्र एक भाषा नही"

Labels: ,